#AmbalaCant #AirForceStation #Rafale
अंबाला कैंट के एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांद घुसने की कोशिश करने वाले युवक ने अभी बड़ा खुलासा नहीं किया है। आखिर उसकी मंशा क्या थी ? आज पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।
अभी तक की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रामू पांवटा साहिब स्थित दवा की फैक्ट्री काम करता था, जो पांवटा साहिब से बस में सवार होकर धनकौर पहुंचा था।